Bhagalpur news मैथिल ब्राह्मण महासंघ की बैठक में कई निर्णय

सुलतानगंज मैथिल ब्राह्मण महासंघ की बैठक सोमवार को हुई.

By JITENDRA TOMAR | May 6, 2025 1:36 AM
an image

सुलतानगंज मैथिल ब्राह्मण महासंघ की बैठक सोमवार को हुई. सर्वसम्मति से महासंघ के विस्तार पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता अशोक कुमार झा ने बताया बिहार व झारखंड में महासंघ का विस्तार होगा. गरीब ब्राह्मण के उत्थान, गरीब बेटी का सामूहिक विवाह व गरीब निर्धन ब्राह्मण का सामूहिक उपनयन संस्कार कराना मुख्य उद्देश्य है. सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण उम्मीदवार देने की मांग की जायेगी. महासंघ की अगली बैठक आठ मई को शाहकुंड के मानीकपुर में होगी. अध्यक्षता प्रभाष चंद्र झा ने की. मौके पर सुबोध झा, अजय कुमार झा, शोभाकांत झा, सुमन झा, अविनाश झा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

खगड़ा बहियार में करंट लगने से महिला की मौत

घर में घुस कर मारपीट का आरोप, केस दर्ज

सुलतानगंज नशे की हालत में घर में घुस कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला थाना क्षेत्र के विशौनी पावर हाउस वार्ड 18 का है. कारेलाल यादव ने थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पुत्री से मारपीट, नाक में पहने नथिया खींच लेने, महिला से मारपीट सहित विभिन्न आरोप लगाया है. जख्मी पुत्री का इलाज रेफरल अस्पताल में कराने की बात कही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मारपीट में दो महिला जख्मी, पुलिस से की शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version