सुलतानगंज में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कई प्रसिद्ध डॉक्टरों ने लोगो को स्वास्थ्य परामर्श के साथ इलाज किया. वैदिक जागृति मंच की ओर से सरदारी चौधरी उवि में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विभिन्न स्थानों से आये चिकित्सक के साथ बीडीओ संजीव कुमार ने किया. वैदिक जागृति मंच के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद उर्फ संजय ने बताया कि शिविर में लगभग एक हजार लोगों का निशुल्क इलाज किया गया. निशुल्क जांच शिविर में डॉ एसएस राजहंस (फिजिशियन), डॉ रजनीश (ईएनटी, पीएमसीएच,पटना), डॉ अभिनव कुमार (नेफ्रोलॉजिस्ट देवघर), डॉ विद्या (आर्थोपेडिक्स सर्जन आईजीआईएमएस पटना), डॉ अवधेश कुमार (फिजिशियन भागलपुर),डॉ तनिशा सहित कई चिकित्सक मौजूद थे. दीपांकर ने बताया कि तीन ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था शहर के लोगों के लिए की गयी. मौके पर सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, एलिमेंट्री स्कूल के निदेशक राजेश शुक्ला, सरदारी चौधरी उवि के प्रधानाध्यापक रंजन घोष, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी सहित कई लोग मौजूद थे. शिविर को सफल बनाने में वैदिक जागृति मंच के शालीग्राम चौधरी, शशि भूषण कुमार, जयराम मंडल, नोमान अंसारी, सुबोध चौधरी, रमाशंकर कुमार, कुमार गौरव,रवि कुमार,विक्की कुमार सहित सभी सदस्य तत्पर दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें