TMBU: खिलाड़ियों की कमी व संसाधन के अभाव में खेल कैलेंडर से हटाए गए कई खेल, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की खेल समिति की बैठक में सर्वसम्मति से उन खेलों को खेल कैलेंडर से हटाने का निर्णय लिया गया, जिनमें खिलाड़ियों की कमी है या संसाधनों का अभाव है.

By Anand Shekhar | May 28, 2024 5:35 AM
an image

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में सत्र 2024-25 के तहत कई खेल कैलेंडर से हट सकते है. दरअसल, उन खेलों में खिलाड़ियों की कमी व संसाधन का अभाव है. कुछ सालों से विवि से जारी खेल कैलेंडर में खिलाड़ी ही नहीं मिल रहे थे. कॉलेजों में भी उन खेलों का आयोजन नहीं होता है. ऐसे तमाम बिंदुओं को लेकर शुक्रवार को कुलपति की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक हुई. सर्वसम्मति से उन खेलों को कैलेंडर से हटाने का निर्णय लिया गया है.

सात खेलों में नहीं मिले खिलाड़ी

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार विवि के खेल कैलेंडर में कुल 14 खेल हैं. इसमें सात खेल को हटाने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि महिला क्रिकेट, महिला फुटबॉल, टेबुल टेनिस, बॉक्सिंग, योग, बॉल बैडमिंटन व तलबाजी-वुशू खेल को इस बार विवि के खेल कैलेंडर में शामिल नहीं किया जा सकता है. जबकि पुरुष क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, क्रॉस कंट्री रेस को शामिल किया जायेगा.

एक दशक से TMBU की महिला क्रिकेट व फुटबॉल टीम बाहर नहीं भेजी गयी

सूत्रों के अनुसार पूर्व में एक दशक से विवि की महिला क्रिकेट व फुटबॉल टीम दूसरे राज्यों में भाग लेने के लिए नहीं गयी है. इसका कारण बताया जा रहा है कि विवि के किसी कॉलेज में महिला की टीम ही नहीं है. खेल कैलेंडर में उक्त खेलों को शामिल कर केवल खानापूर्ति का काम किया जाता रहा है.

खेल मद की शेष राशि नहींं भेजने पर चार कॉलेज के प्राचार्य का रुकेगा वेतन

स्पोर्ट्स कमेटी की हुई बैठक में कॉलेजों द्वारा खेल मद में शेष राशि नहीं भेजने पर विवि प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की थी. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने विवि के खेल सचिव को चार कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का फरवरी से अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद करने का निर्देश दिया है. इसमें जेपी कॉलेज नारायणपुर, एमएएम कॉलेज, सबौर कॉलेज व एसएसवी कॉलेज कहलगांव है. विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि उन कॉलेजों द्वारा सत्र 2023-24 तक का खेल मद में छात्रों से ली गयी राशि विवि में जमा नहीं कराया है.

टीम बनाने के लिए खिलाड़ी नहीं मिल रहे : खेल सचिव

विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि कुछ खेल में कॉलेज स्तर से टीम नहीं आने पर विश्वविद्यालय की टीम नहीं बन पाती है. ऐसे में टीम बनाने में परेशानी होती है. उक्त खेल को लेकर खिलाड़ियों की दिलचस्पी भी घटी है. ऐसे में जो खेल हो रहे हैं, पूरी तरह से फोकस नहीं हो पाता है. स्पोर्ट्स कमेटी ने सर्वसम्मति से ऐसे खेलों को कैलेंडर से हटाने का निर्णय लिया है

Also Read: गर्ल्स हॉस्टल है सर, सुरक्षा के लिए एक लाठी भी नहीं, निरीक्षण करने गये DSW को कर्मी ने कहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version