टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में फोटो कॉपी की बड़ी मशीन (प्रिंटर) करीब एक सप्ताह से खराब है. ऐसे में कई परीक्षा के रिजल्ट रुक गया है. इसी कड़ी में पार्ट थ्री आर्ट्स के लगभग 25 हजार छात्र-छात्राओं का भी रिजल्ट फंसा है. बताया जा रहा है कि प्रिंटर खराब रहने के कारण पार्ट थ्री आर्ट्स के विद्यार्थियों का अंकपत्र नहीं निकल पा रहा है. इसके अलावा स्नातक सेमेस्टर वन में पेंडिंग रिजल्ट से संबंधित अंकपत्र भी फंसा है. बीएड सेमेस्टर वन के रिजल्ट संबंधित अंकपत्र भी रुका है. स्नातक सेमेस्टर तीन का टीआर नहीं निकल पाया है. दूसरी तरफ पार्ट थ्री परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राएं विवि के चक्कर लगा रहे हैं. विवि के अधिकारी रिजल्ट को लेकर स्पष्ट जानकारी छात्रों को नहीं दे पा रहे हैं. वहीं, छात्रों ने कहा कि पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ अंकपत्र भी उनलोगों के लिए जरूरी है. पीजी में नामांकन के लिए अंकपत्र अनिवार्य है. बताया जा रहा है कि पार्ट थ्री आर्ट्स का रिजल्ट नहीं आने से पीजी में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें