= डीएम ने पत्र जारी कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी नवगछिया को पार्थिव शरीर लाने के लिए भेजा पटना हवाई अड्डा
प्रतिनिधि, नवगछिया
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला डिमाहा निवासी संतोष कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज किया जायेगा. इस संबंध में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा आदेश जारी करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवगछिया सुधीर कुमार को उनका पार्थिव शरीर लाने के लिए पटना हवाई अड्डा भेजा गया है. शहीद संतोष कुमार का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से पटना हवाई अड्डा से उनके पैतृक गांव लायी जा रही है. वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत शाखा, वरीय उप समाहर्ता जिला सामान्य शाखा एवं एसडीओ नवगछिया को राजकीय सम्मान के साथ शहीद संतोष कुमार के अंतिम संस्कार की तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया है.
देश सेवा से समय मिलने पर माता-पिता की सेवा करना चाहते थे संतोष
देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले जिले के वीर सपूत शहीद संतोष यादव सिर्फ एक सैनिक ही नहीं, बल्कि एक समर्पित पिता और आज्ञाकारी पुत्र भी थे. जानकारी मिली है कि उनका सपना था कि वे सेना की नौकरी से समय मिलने पर अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा कर सकें लेकिन उससे पहले ही वे देश के लिए शहीद हो गये.
सेना में चार साल की बची थी नौकरी
आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचेंगे शहीद के घर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश