भागलपुर
टीएमबीयू के विभिन्न महाविद्यालयों की जमीन अतिक्रमण मामले में विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में गठित जांच कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. एसएम कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में हुई बैठक में एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालयों की अतिक्रमित जमीन की समीक्षा की गयी. मामले में अब तक कॉलेजों द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी ली गयी. जांच कमेटी द्वारा एसएम कॉलेज की जमीन को चार अमीन से मापी करायी गयी. पैमाइश के बाद इसपर विचार-विमर्श हुआ. कमेटी ने एसएम कॉलेज स्तर पर गठित जांच कमेटी के रिपोर्ट को देखी. एसएम कॉलेज और बीएन कॉलेज की रिपोर्ट कमेटी ने विश्वविद्यालय को सौंप दी. विदित हो कि एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, पीबीएस कॉलेज बांका आदि जगहों पर अतिक्रमण का मामला प्रकाश में आया था. मामले में कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा के संयोजन में जांच कमेटी का गठन किया था. कमेटी की सदस्य टीएमबीयू की प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह हैं.
जांच कमेटी के कन्वेयर डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि जमीन मामले में गंभीरता के साथ जांच की का रही है. कई कॉलेजों की जमीन पर भू-माफियाओं और असामाजिक तत्वों का कब्जा है. हर हाल में जमीन को मुक्त कराया जायेगा. बैठक में टीएमबीयू की प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर, एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, यूनिवर्सिटी इंजीनियर संजय कुमार, विश्वविद्यालय के पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, दीपक कुमार वर्मा, अमित आर्यन, कानन राजू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश