Bhagalpur news हरपुर पैक्स में वार्षिक आम सभा को लेकर बैठक

शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष युवराज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा को लेकर बैठक हुई.

By JITENDRA TOMAR | July 16, 2025 1:06 AM
an image

शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष युवराज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा को लेकर बैठक हुई. आम सभा में अंकेक्षण प्रतिवेदन समिति सदस्यों के अधिकार और कर्तव्य की जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से चर्चा हुई. पैक्स अध्यक्ष ने किसानों से को-ऑपरेटिव बैंक में खाता खुलवाने सहित पैक्स के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी. बीस सूत्री अध्यक्ष विनय कुमार ने हरपुर पैक्स के किसानों को पारदर्शिता के साथ सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने और पैक्स को जिला में अलग पहचान बनाने की मांग की. सभा को मुखिया पिंटू दास, पंस ममता शर्मा, पूर्व मुखिया अशोक यादव ने संबोधित किया. मौके सरपंच रुपचंद भारती, वार्ड सदस्य विक्की कुमार, पंकज शर्मा, मनोहर शर्मा, इंद्रजीत राय, प्रमोद यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

बिजली की बदहाल आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

मनियामोर उजानी पैक्स में सहकारिता की आम सभा में गोदाम निर्माण की योजना

नप क्षेत्र अंतर्गत मनियामोर उजानी पैक्स में सहकारिता की आमसभा हुई. आमसभा पैक्स अध्यक्ष मो मोजीम के आवासीय परिसर में हुई. सभा में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, वार्ड सदस्यों व ग्रामीण किसानों ने भाग लिया. पैक्स अध्यक्ष ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसानों को भंडारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए पैक्स की ओर से अनाज भंडारण के लिए एक गोदाम का निर्माण होगा. उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह कदम किसानों को बाजार में उचित मूल्य मिलने तक अनाज सुरक्षित रखने में मदद करेगा. सभा में पुराने सदस्यों के लिए ऋण पर ब्याज भुगतान नहीं करने की बात उठायी. अध्यक्ष ने आग्रह किया कि ऐसे सभी सदस्य अपने ऋण का बकाया ब्याज जल्द चुकता करें, ताकि सदस्यता नवीनीकरण किया जा सके. उन्होंने घोषणा की कि जिन सदस्यों का नवीनीकरण होगा, उन्हें दोबारा ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यकारिणी के उन सदस्यों के नामों को सूची से हटाने पर सहमति बनी, जिनका निधन हो चुका है. नये सदस्यों को सूची में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया. वर्तमान में मनियामोर उजानी पैक्स के कुल 2040 सक्रिय सदस्य हैं. सभा में वार्ड सदस्य मोही उद्दीन, मो मोजाहिर, मो अनवर, तरन्नुम खातून, शमा प्रवीण, मो सुलेमान, रीफत प्रवीन, मो जमीरउद्दीन, मो अफताब आलम, मो सोएब आलम, नसीम आलम, शबाना खातून और मो साजिद आलम सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version