सार्जन हत्याकांड में पुलिस की ओर से विधि विरुद्ध निरुद्ध नाबालिग पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की तत्परता से उसे दबोच लिया गया. सात जुलाई की रात करीब आठ बजे तेतरी स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे आम के बगीचे में दोनिया टोला तेतरी के सार्जन कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. मृतक के पिता सुभाष राय के बयान पर नवगछिया थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो नामजद आरोपितों में दोनिया टोला तेतरी के आशीष कुमार व पकरा के सचिन उर्फ मुर्गा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने विधि विरुद्ध बालक के रूप में निरुद्ध किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नाबालिग को अपर न्यायिक दंडाधिकारी (नवगछिया) की अदालत में प्रस्तुत करने के लिए गुरुवार को न्यायालय लायी था. चूंकि वह नाबालिग है, इसलिए उसे हथकड़ी नहीं पहनायी गयी थी. कोर्ट की कार्यवाही से पहले उसे न्यायालय परिसर के बरामदे में बैठाया गया था. इस दौरान पुलिस की लापरवाही का लाभ उठा कर वह भागने का प्रयास किया. नाबालिग तेजी से दौड़ते हुए न्यायालय की चारदीवारी फांद गया, लेकिन उस पार पहले से तैनात पुलिस पदाधिकारी सतर्क थे. उन्होंने तत्परता दिखा उसे तत्काल दबोच लिया और पुनः हिरासत में ले लिया.
संबंधित खबर
और खबरें