Bhagalpur news नाबालिग के साथ मारपीट, गंभीर रूप से जख्मी

संवेदक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले को प्रमुख ने विरोधी की साजिश बताया.

By JITENDRA TOMAR | May 18, 2025 1:54 AM
feature

नवगछिया मात्र दो गिट्टी फेंकने पर नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट की गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध में परवत्ता थाना के जमुनिया निवासी नवलकिशोर दास ने नवगछिया एससी एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवलकिशोर दास ने बताया कि पोता शिवम कुमार ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के जोगिंद्र सिंह के घर के सामने गिरा हुआ गिट्टी से शिवम खेलने लगा. जोगिंद्र अपने छत के ढलाई के लिए गिट्टी रखा हुआ था. इसके बाद जोगिंद्र ने गाली गलौज करते हुए शिवम के सिर पर इट से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद मारपीट की. शिवम के पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं. घटना के समय शिवम की मां और हमलोग खेत गए थे. गांव के लोगों ने इस संबंध में हमलोगों को जानकारी मिली, तो मौके पर पहुंचे और और बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. एससी एसटी थानाध्यक्ष मोहनलाल राम ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शिवम के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version