सुलतानगंज में संभावित ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का निर्माण को लेकर गुरुवार को सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल सीएम नीतीश कुमार से मिले. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषित ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के प्रारंभिक कार्य की मांग पर हर संभव पहल का आश्वासन दिया है. विधायक ने कहा कि सुलतानगंज में बनने वाले एयरपोर्ट से कांवरिया सहित आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. कार्य समय पर पूरा करने को लेकर सीएम को आवेदन दिया है. सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का काम चालू होने पर सीएम का आभार व्यक्त किया. विधायक ने मुख्यमंत्री से गंगा रिवर फ्रंट के रुके कार्य को चालू कराने की मांग की है. विधायक ने बताया कि सुलतानगंज के विकास को लेकर राज्य सरकार तत्पर है. लोगों की सुविधा विस्तार को लेकर अब तक कई कार्य हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें