Bhagalpur news रसीदपुर में 48 वां उर्स- ए- पाक मना
अकबरनगर रसीदपुर में मोहम्मद अली शाह रहमतुल्ला अलैह के 48वां उर्स-ए-पाक मनाया गया.
By JITENDRA TOMAR | April 10, 2025 1:36 AM
अकबरनगर रसीदपुर में मोहम्मद अली शाह रहमतुल्ला अलैह के 48वां उर्स-ए-पाक मनाया गया. बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने उनकी मजार पर चादरपोशी की. देश व राज्य में शांति सद्भाव, अमन चैन व भाईचारे की दुआ की. बिहार प्रतिपक्ष नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री बनने की कामना की. मौके पर तबरेज आलम, इस्माइल हाफिज, अजाजुद्दीन, मंसूर आलम, अली, आसिफ, कोनैन, बंटी यादव हर्षवर्धन कुमार, प्रीतम कुमार, विकेश कुमार उर्फ संटू, अंकित कुमार मौजूद थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम किया उद्घाटन
कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष बने रंजीत गुप्ता
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया. मधुरापुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवटोलिया के प्रभात रंजन उर्फ अनिल पटेल को उपाध्यक्ष, शाहपुर के रंजीत कुमार मंडल, बलाहा गांव के चितरंजन सिंह कुशवाहा, पहाड़पुर के ब्रजेश नागर, भ्रमरपुर के अग्निदेव गोस्वामी उर्फ छोटू, अभिषेक मिश्रा, मधुरापुर की सुमन देवी, चकरामी के आलोक दास, नारायणपुर के रामचंद्र यादव व चंदन कुमार, नगरपारा के अमर सिंह, भोजूटोल के मनीष कुमार नागर, बीरबन्ना की सीता देवी व गनौल के विकास ठाकुर को सदस्य मनोनीत किया है. सभी मनोनीत लोगों को उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, प्रमोद कुमार नागर, रंजीता कुमारी, नरेंद्र यादव, सुदामा साह, सिकंदर मंडल, कैलाश भारती , अब्दुल रहमान, प्रो अशोक कुमार सिंह, गौतम कुमार ऋषि, श्वेता चौरसिया सहित अन्य लोगों ने बधाई दी.
बिजली कटौती से लोग परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .