bhagalpur news. शिक्षक का उद्देश्य धन नहीं होना चाहिए – पवन पोद्दार

पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी चम्पानगर में शुक्रवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ.

By ATUL KUMAR | July 5, 2025 1:45 AM
an image

पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी चम्पानगर में शुक्रवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें बीएड और डीएलएड उत्तीर्ण करीब 100 पूर्व छात्राध्यापक शामिल हुए. कार्यक्रम में कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के पूर्व कुलपति पवन पोद्दार, ख्याली राम संगठन मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत्र, प्रदीप कुशवाहा प्रदेश सचिव विद्या भारती, नंद कुमार इन्दु अध्यक्ष, प्रबन्धकारिणी समिति, राजीव कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, बाल मुकुन्द गुप्त प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजेश गोयल क्रीड़ा भारती, प्राचार्य राजेश वर्मा सहित शिक्षक, कर्मचारी और छात्राध्यापक मौजूद थे. पवन पोद्दार ने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य धनोपार्जन नहीं, बल्कि संस्कार युक्त शिक्षा देना होना चाहिए. ख्याली राम ने शिक्षा और संस्कृति के संबंध पर जोर दिया. प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती की शिक्षा को व्यवहार में उतारने की जरूरत है. नंद कुमार इन्दु ने कहा कि पूर्व छात्र संस्था के लिए संसाधन जुटाने में सहयोग कर सकते हैं. बाल मुकुंद गुप्त ने पंच परिवर्तन और संस्कारयुक्त शिक्षा की बात कही. राजीव कुमार सिंह ने एल्युमिनाई एसोसिएशन के गठन और आर्थिक सहयोग पर बल दिया. इस अवसर पर एल्युमिनाई समिति का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक प्राचार्य, अध्यक्ष ईशान सिन्हा, सचिव विवेकानन्द कुमार और कोषाध्यक्ष हेमकान्त झा बनाए गए. संचालन राजकुमार ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य राजेश वर्मा ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version