bhagalpur news. सीमांचल के रास्ते भागलपुर आ सकता है मॉनसून

केरल में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही भागलपुर व आसपास के जिलों में प्री-मॉनसून की दस्तक महसूस की जाने लगी है.

By ATUL KUMAR | May 26, 2025 12:40 AM
feature

भागलपुर

केरल में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही भागलपुर व आसपास के जिलों में प्री-मॉनसून की दस्तक महसूस की जाने लगी है. पिछले दो दिनों से आकाश में काले बादल व हुई बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है. ऐसे मौसम के होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कुछ दिन पहले जिस तरह गर्मी थी, उस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

दक्षिण-पश्चिम माॅनसून केरल से काफी आगे निकल चुका है. यह मिजोरम और मणिपुर में दस्तक दे चुका है. अगले दो-तीन दिन में पश्चिम बंगाल में पहुंचने के आसार हैं. इस परिदृश्य में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर वर्तमान की तरह मौसमी सपोर्ट माॅनसून को आगे बढ़ने के लिए मिलता रहा, तो सीमांचल के रास्ते भागलपुर में माॅनसून की दस्तक 10-11 जून तक संभव है. इससे पहले भी किशनगंज-पूर्णिया वाया भागलपुर मॉनसून पहुंची रही है. कृषि वैज्ञानिकों की मानें, तो माॅनसून के संबंध में आ रही खबरें किसानों के लिए अच्छी हैं. किसान खरीफ की खेती खासतौर पर धान रोपनी की तैयारी अच्छी तरह कर सकते हैं. माॅनसून के आने के पारंपरिक तय समय 15 जून तक भी प्रदेश में बारिश शुरू हो जाती है, तो बिहार की खेती के लिए यह घटना किसी वरदान से कम नहीं होगी.

सोमवार को राज्य के उत्तर-मध्य और पूर्वी हिस्से में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवैया हवा चलने के आसार हैं. वहीं, दक्षिण-मध्य और पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों में हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है. आइएमडी ने अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version