Bhagalpur news आग लगने से आधा दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख

नारायणपुर एनएच-31 बस स्टैंड चौक नारायणपुर के पास सोमवार की रात अगलगी में करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गयी

By JITENDRA TOMAR | April 9, 2025 12:18 AM
an image

नारायणपुर एनएच-31 बस स्टैंड चौक नारायणपुर के पास सोमवार की रात अगलगी में करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गयी है. पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव ने बताया कि घटना में नारायणपुर के पंकज कुमार यादव, संजीत यादव, अर्जुन यादव उर्फ टूसी, प्रभाष ठाकुर, अखिलेश यादव की दुकान सहित दल्लो यादव का पुत्र पंकज यादव का भुखखार जल गया है. मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि इस घटना में 10 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. दुकानदार पंकज कुमार यादव का फ्रिज, ठंडा व अन्य खाद्य सामग्री, प्रभाष ठाकुर का सैलून व अन्य दुकानदारों में किसी का फ्रिज, बिस्कुट व अन्य किराना दुकान से संबंधित सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया. कोई बिजली के शार्ट सर्किट, तो कोई स्मैकर की करतूत बता रहा है. दुकान में सोये नारायणपुर गांव के वरुण यादव का पुत्र अर्जुन यादव बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, वहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने मायागंज रेफर कर दिया.

डबल मर्डर मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version