-रात आठ बजे मंझले पुत्र लाल मोहन यादव ने मां को दी मुखाग्निप्रतिनिधि, सुलतानगंज
थानाध्यक्ष के समझाने के बाद रात आठ बजे दी मुखाग्नि
स्थिति तनावपूर्ण हो गयी तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. सूचना पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ श्मशान घाट पहुंचे. विरोध कर रहे पुत्राें को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने पुत्रों को मां के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलायी और उन्हें भावनात्मक रूप से समझाया. करीब छह घंटे की खींचतान व समझा बुझाने के बाद रात करीब 8:00 बजे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई. मंझले पुत्र लाल मोहन यादव ने मां को मुखाग्नि दी. परिवार ने सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख जताया. कहा कि जहां एक ओर समाज में मां को भगवान के समान माना जाता है, वहीं दूसरी ओर इस घटना ने मानवीय मूल्यों को झकझोर कर रख दिया. एक वृद्ध महिला, जो उम्र के अंतिम पड़ाव तक अपने बच्चों के लिए जीती रही, उसे मृत्यु के बाद भी सम्मानजनक विदाई नहीं मिल पायी. श्मशान घाट पर उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे विवादों का सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचना समाज में नैतिकता के गिरते स्तर को दर्शाता है. एक पुत्र ने मां के शव के साथ इस प्रकार का व्यवहार बेहद शर्मनाक है. पुलिस के समय पर हस्तक्षेप करने के कारण विवाद और ज्यादा नहीं बढ़ सका और मामला शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की सूझबूझ की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि यदि पुलिस नहीं आती, तो मामला और बिगड़ सकता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश