मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इनडोर बैडमिंटन हॉल पहुंचे स्थानीय सांसद अजय कुमार मंडल लड़खड़ाकर गिर पड़े. एंट्रेंस हाॅल में मंच के पास उनका पैर अचानक एक ठोकर से उलझ गया. असंतुलित होकर वह जमीन पर गिर पड़े. उपस्थित लोगों ने उन्हें पकड़कर किसी तरह उठाया. खिलाड़ियों के लिए बने चिकित्सा कक्ष में नोडल पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने उनका प्राथमिक इलाज किया. तब उनके एक पैर में तेज दर्द हो रहा था. एक घुटना भी छिल गया था. इसके बाद सांसद को मायागंज अस्पताल इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. एक्सरे जांच में पता चला कि उनके एक पैर के जांघ की हड्डी टूट गयी है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सांसद का इलाज आइसीयू में चल रहा है. टूटी हड्डी को जोड़ने के लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने बताया कि पूर्व में उनका इलाज वेल्लोर से चल रहा है. बायपास सर्जरी भी हुई है. सांसद के घायल होने की सूचना पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत, एमएलसी डॉ एनके यादव समेत कई एनडीए नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें