bhagalpur news. आकाशवाणी चौक मार्ग पर जमा कीचड़, कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घरों में घुसा पानी

शनिवार की रात आयी तेज बारिश से पूरा शहर रविवार को कीचड़मय हो गया.

By ATUL KUMAR | July 21, 2025 12:44 AM
an image

शनिवार की रात आयी तेज बारिश से पूरा शहर रविवार को कीचड़मय हो गया. सबसे खराब स्थिति आकाशवाणी चौक राधारानी सिन्हा रोड, इशाकचक-मिरजानहाट रोड, सिकंदरपुर मार्ग, लोहा पट्टी की थी. लोगों को पैदल जाने में परेशानी हो रही थी. साथ ही खरमनचक, राधारानी सिन्हा रोड, इशाकचक, सिकंदरपुर में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पानी घुस गया. लोगों ने बताया कि तेज बारिश और नाला की उड़ाही नहीं होने से सड़क से पानी पार करते हुए प्रतिष्ठान में घुस गया. आकाशवाणी चौक के समीप डायग्नोस्टिक सेंटर के अंदर कमर भर पानी हो गया और सेंटर का काम ठप रहा. इससे मरीजों को लौटना पड़ा. किसानों के लिए अमृत बन हुई बारिश अभी बारिश किसानों के लिए अमृत है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं रहने से कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि, उमसभरी गर्मी से निजात जरूर मिली. गिरधारी साह हटिया के बगल वाली सड़क की स्थिति खराब होने का मूल कारण हरी सब्जियों का वेस्टेज सड़क पर फेंका जाना था. मुख्य बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जलजमाव हो गया है. यहां पर आये ग्राहकों को परेशानी हुई. व्यावसायियों का भी कारोबार प्रभावित हो गया. नाले की सफाई नहीं कराने से सूता पट्टी में दुकानों में पानी घुसने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. नाथनगर क्षेत्र के गढ़ कछारी, पीपरपांती में सड़क का पक्कीकरण नहीं करने से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया. आदमपुर चौक पर पानी जमने से फैला कूड़ा-कचरा बजबजाने लगा. साकम, महेशपुर महादलित टोला, भीखनपुर क्षेत्र के आनंदबाग में जलजमाव के कारण क्षेत्र थोड़ी देर के लिए टापू बन गया. गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक तक नाला ठीक नहीं कराने के कारण सड़क पर पानी बहता रहा. कई हिस्सों में टूटा पेड़ सैंडिस कंपाउंड मुख्य मार्ग के समीप व सीएमएस स्कूल के पीछे बाउंड्री पर पेड़ गिरने से आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, जानमाल की क्षति नहीं हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version