bhagalpur news. मुंगेर टू मिर्जाचौकी: फोरलेन पर बन रही जानवरों की “रक्षा दीवार “

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर यातायात के साथ सुरक्षा का भी ध्यान.

By KALI KINKER MISHRA | June 2, 2025 10:29 PM
an image

-एक्सप्रेस हाइवे की तरह फोरलेन के दोनों किनारों की दीवार रोकेगी गाड़ियों से जानवरों का टकरावब्रजेश, भागलपुरमुंगेर- मिर्जाचौकी फोरलेन पूरा होने में भले ही देरी हो रही है लेकिन, निर्माण में सुविधाजनक आवागमन के साथ सुरक्षा का बारीक ध्यान रखा जा रहा है. यात्री सुरक्षा के साथ वाहन सुरक्षा और सड़क के किनारे के जानवरों की सुरक्षा भी प्राथमिकता में है. सड़क के दोनों किनारों पर दीवारें यानी, एक्सप्रेस हाइवे की तरह गार्ड वॉल दी जा रही है. ये दीवारें सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हैं, बल्कि ये कई खास कामों के लिए है, ताकि सड़क पर सब सुरक्षित रहे.

सर्विस रोड और शहरी क्षेत्र को करेगा फ्री जोन

फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना 2025 में पूरी होने की उम्मीद

मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना 2025 में पूरी होने की उम्मीद है. इस परियोजना के तहत, मुंगेर और मिर्जाचौकी के बीच 124 किलोमीटर की ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क बनायी जा रही है. यह सड़क ग्रीनफील्ड है, यानी कि यह पहले से मौजूद सड़क के ऊपर नहीं बनायी जा रही है, बल्कि पूरी तरह से नयी सड़क है.

प्राेजेक्ट डिटेल्स :

लागत: 5474 करोड़ रुपयेटोल: इस फोरलेन पर दो जगहों पर टोल प्लाजा बनाये जायेंगे

मुंगेर और मिर्जाचौकी के बीच आवागमन को सुगम बनाना.सड़क के किनारे हरियाली का विकास करन.

सड़कों के किनारे और डिवाइडर पर लगाये जा रहे पौधे, बढ़ेगी हरियाली और सुंदरता

फोरलने को हरा-भरा बनाने और प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से अब उनके किनारों और डिवाइडर पर पौधे लगाये जा रहे हैं. हालांकि, इसकी अभी शुरुआत हुई है. पूरे फोरलेन में पौधे लगाये जायेंगे. इस पहल से न केवल सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. ये पौधे धूल और शोर को कम करने में सहायक होंगे. साथ ही हवा को शुद्ध करने में भी मदद करेंगे. हरियाली बढ़ने से गर्मियों में तापमान भी थोड़ा कम महसूस होगा.

सड़कों पर लगेंगे नए माइलस्टोन, दूरी जानना होगा आसान

फोरलेन सड़क पर सफर के दौरान आपको अपनी मंजिल की दूरी जानने में और भी आसानी होगी. विभिन्न माइलस्टोन बोर्ड लगाए जायेंगे. एनएचएआइ ने इसकी भी शुरूआत कर दी है. ये बोर्ड प्रमुख शहरों और गांवों की दूरी स्पष्ट रूप से दर्शाया जायेगा, जिससे यात्रियों को रास्ता समझने काफी मदद मिलेगी.

दूधिया रोशनी से जगमगायेगा फोरलेन

फोरलेन जिले की पहली ऐसी सड़क होगी जो पूरी तरह से दूधिया रोशनी से जगमगायेगी. यह पहल न केवल रात में आवागमन को सुरक्षित बनाएगी, बल्कि सुंदरता में भी चार चांद लगायेगी. इससे रात के समय यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version