भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिले के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की शनिवार को समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिले के सभी नगर निकायों के लिए कुल 77 योजनाएं ली गई थीं, जिसमें से 33 पर निविदा हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री के विशेष पहल कर वर्ष 2024-25 में इन योजनाओं को लायी गयी है. पदाधिकारी तेजी से काम करें. विधायकों से पुनः वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं की सूची उपलब्ध करा देने का आग्रह किया गया. इस मौके पर दो विधायकों के प्रतिनिधि, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय व सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रभारी जिलाधिकारी सह डीएम प्रदीप कुमार सिंह, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, पीरपैंती विधायक ललन कुमार के साथ मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर बैठक का उद्घाटन किया.
संबंधित खबर
और खबरें