Bhagalpur news नाग पंचमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबाधाम जाने का सिलसिला जारी
अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेकर बोल बम के जयकारों के साथ कांवरियों का बाबा बैद्यनाथ धाम जाने का सिलसिला जारी रहा.
By JITENDRA TOMAR | July 30, 2025 12:15 AM
नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मंगलवार सुबह से ही अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेकर बोल बम के जयकारों के साथ कांवरियों का बाबा बैद्यनाथ धाम जाने का सिलसिला जारी रहा. बोल बम की गूंज से सुलतानगंज की गलियां, घाट और कच्चा कांवर पथ गुंजायमान हो उठा. नाग पंचमी पर अनुमानित दो लाख से अधिक कांवरियों की भीड़ सुलतानगंज पहुंची. हजारों कांवरिये वाहन से, तो अधिकतर कांवरिये पदयात्रा कर बाबा की नगरी देवघर गये.
संकल्प पूजन और सांस्कृतिक आयोजन आकर्षण का केंद्र
जीवन की जंग जीतने निकले ब्लड कैंसर से पीड़ित अमरेंद्र
मधुबनी जिले मंसापुर बलवा के अमरेंद्र यादव ब्लड कैंसर पीड़त है. वह बाबा बैद्यनाथ की नगरी दंड प्रणाम करते रवाना हो चुके हैं. पत्नी उर्मिला देवी भी दंड प्रणाम कर उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना में शामिल हैं. ट्रक चालक अमरेंद्र यादव पिछले 28 वर्षों से बाबा बैद्यनाथधाम की यात्रा कर रहे हैं. वह कभी डाक बम बनते थे, कभी कांवर बम, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उन्हें ब्लड कैंसर है, तब उन्होंने बाबा से संकल्प लिया कि जब तक जीवन है, तब तक शरीर से बाबा की नगरी को नापेंगे. मैंने बाबा से कहा कि अगर आप मुझे जिंदा रखते हैं, तो मैं आपकी नगरी का भिखारी बन कर रहूंगा. इतना कहते उनकी आंखें भर आयी. उन्होंने कहा कि इस बार पहले सुलतानगंज से बाबा बैद्यनाथ तक दंड प्रणाम कर जल अर्पित करेंगे और फिर वहां से बासुकीनाथ दंड प्रणाम कर जल चढ़ायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .