bhagalpur news. सिटी में बने आधे दर्जन शौचालयों का ठेका करने में नगर निगम फेल
ठेका कराने में भागलपुर नगर निगम फेल.
By KALI KINKER MISHRA | April 11, 2025 9:06 PM
-तीन साल की अवधि वर्षों पहले हो चुकी है पूरी, कांट्रैक्टर बहाली अबतक नहींवरीय संवाददाता, भागलपुरशहर में निगम का आधा दर्जन शौचालय है, जिसका संचालन कांट्रैक्टर के माध्यम किया जा रहा है. सभी शौचालयों के तीन साल के कांट्रैक्ट की अवधि सालों पहले पूरी हो चुकी है. बावजूद, इसके नये सिरे से बंदोबस्ती नहीं हो सकी है. निगम प्रशासन शौचालयों के लिए नये सिरे से ठेका करने में फेल हो गया है. क्योंकि, दो साल पहले ठेका करने के लिए निविदा जारी की थी. लेकिन, किसी ने रूचि नहीं ली तो फिर से टेंडर नहीं निकला गया और न ही प्रक्रिया पूरी की गयी है. मजे की बात यह है कि निगम प्रशासन शौचालयों का मेंटेनेंस भी नहीं करा रहा है. इतना ही नहीं इनमें कुछ शौचालयों पर अविधि पूरी होने के बाद भी शुल्क वसूला जा रहा है.
इन जगहों पर है शौचालय
बूढ़ानाथ के पास 06 सीटर, स्टेशन चौक के नजदीक छमिया गली में 16 सीटर, मारवाड़ी पाठशासला के सामने पांच सीटर, कोतवाली चौक के निकट 15 सीटर, मिनी मार्केट के निकट 05 सीटर एवं शंकर टॉकिज चौक के निकट 10 सीटर.
यूरिनल भी जैसे बना है, वैसे पड़ा है बेकार
शहर में आधा दर्जन जगहों पर यूरिनल बना है. जब से बना है, तभी यह लोगों के उपयोग में नहीं आया है. एक नवनिर्मित यूरिनल को ध्वस्त भी कर दिया गया. यह यूरिनल लोहिया पुल के पश्चिमी छोर पर स्थित था. बाकी का हाल बेहाल है. जैसा बना है, वैसे बेकार पड़ा है. इसका भी ठेका करने में निगम प्रशासन फेल हो गया है. इसका ठेका तीन साल के लिए होना है.
यहां बने हैं यूरिनल
आकाशवाणी चौक के पास 02 सीटर, महात्मा गांधी पथ पर रॉयल दरबार के सामने 02 सीटर, व्यवहार न्यायालय मुख्य गेट के पास, मनाली चौक के पास 02 सीटर एवं होली फैमिली स्कूल के सामने 02 सीटर का यूरिनल बेकार पड़ा है.
बॉक्स मैटर
पब्लिक टॉयलेट के लिए टेंडर भरने वाले को नहीं लौटाया अबतक पैसानिगम ने दो साल पहले पब्लिक टॉयलेट को ठेका पर देने के लिए टेंडर निकाला था. टेंडर रद्द कर दिया गया. लेकिन, जिस किसी ने टेंडर भरा है और राशि जमा की है, उसे अबतक निगम लौटा नहीं सका है. उर्दू बाजार के अमर यादव ने बताया कि डेढ़ साल पहले आवेदन दिया है और अबतक जमा राशि वापस नहीं हुआ है.
निगम की दो शाखाओं ने नहीं ली जिम्मेदारी
पब्लिक टॉयलेट व यूरिनल की जिम्मेदारी निगम के दो शाखाओं ने नहीं ली. योजना शाखा के प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि यह योजना शाखा के अधीन नहीं है. यहां से सिर्फ कंस्ट्रक्शन का कार्य होता है. स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि शहर के पब्लिक टॉयलेट और यूरिनल के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. यह इस शाखा के अधीन नहीं है.कोटपब्लिक टॉयलेट और यूरिनल की बंदोबस्ती के लिए नगर आयुक्त से कहा गया है. जल्द ही निविदा जारी होगी और बंदोबस्तधारक का चयन किया जायेगा. ठेका की अवधि पूरी हो गयी है और वसूली जारी रहने की जांच की जायेगी.डाॅ बसुंधरा लाल, मेयर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .