Bhagalpur news नमामि गंगे सीवरेज प्लांट निर्माण की गति धीमी, सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य

नमामि गंगे योजना के तहत कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे मुक्ति धाम घाट के नजदीक 48.20 करोड़ की लागत से एसटीपी परियोजना का निर्माण हो रहा है.

By JITENDRA TOMAR | April 20, 2025 11:57 PM
an image

मृत्युंजय कुमार, कहलगांव

योजना के तहत कहां-कहां क्या बना है और उसकी क्या है वर्तमान स्थिति

-शहर में पांच जगहों पर आईपीएस का निर्माण होना है. पहला काली घाट, दूसरा राज घाट, तीसरा बाबूटोला (पुराना बर्निंग घाट), चौथा डंपिंग यार्ड व पांचवां पप्पू घाट है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि दो, तीन व पांच जगहों की जमीन चिह्नित है, लेकिन वन विभाग से मंजूरी नहीं मिली है, लिहाजा इन जगहों पर काम शुरू नहीं हुआ है. चौथे आईपीएस के निर्माण लिए नगर पंचायत व अंचल कार्यालय से भूमि का एंनओसी नहीं मिला है. एकमात्र काली घाट पर बनने वाले आईपीएस वन पर कार्य जारी है. करीब 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

-गंगा नदी के किनारे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एरिया से करीब 150 मीटर तक बाढ़ निरोधी दीवार का निर्माण होना है. कार्य करीब-करीब पूरा है. इस पर स्टोन लगाने का काम बाकी है.

कहलगांव में उत्तर वाहिनी गंगा का बढ़ेगा महत्व, पर्यटकों की संख्या में होगी वृद्धि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version