= सबसे ज्यादा सुधा श्रीवास्तव ने जीता जनता का भरोसा
नमन कुमार चौधरी, नाथनगर
नाथनगर विधानसभा गठन होने के साथ ही यूं तो वर्ष 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के झा ने जीत हासिल की थी. पर इस सीट जनता का सबसे ज्यादा प्यार सुधा श्रीवास्तव को मिला था. सुधा श्रीवास्तव 1977, 1990, 2000, 2005 (उपचुनाव) में कुल मिलाकर चार बार इस सीट से विधायक चुनी गयी. यहां से जीतने के बाद वो बिहार सरकार में मंत्री तक बनी. इसके अलावा चुनचुन यादव, तालिब अंसारी, लक्ष्मी कांत मंडल, अली असरफ सिद्दीकी को जनता ने इस सीट से जिताकर भेजा था. हालांकि वर्तमान में यहां की भी राजनीति जाति और पार्टी आधारित बन गयी है. गंगौता, यादव, मुस्लिम की संख्या यहां सबसे ज्यादा है और ये तीन जातियां उम्मीदवार को टिकट मिलने से लेकर जीत दर्ज करने तक में फैक्टर बनता है.
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र का एक परिचय
विधानसभा गठन -1967कुल मतदाता- 324081पुरुष – 171445महिला – 152621अन्य – 15प्रखंड-3पंचायत-43
नाथनगर विस क्षेत्र के अब तक चुने गये विधायक
कुल प्रत्याशी : 17 पुरुष व 01 महिलाजमानत जब्त : 15 पुरुष व 01 महिलाकुल मतदाता : 172849 पुरुष, 153260 महिला, 15 थर्ड जेंडर, कुल 326124पोलिंग प्रतिशत : 59.82कुल वोटिंग : 193863रिजल्ट : जीते : अली अशरफ सिद्दीकी (राजद) : कुल वोट मिले 78832हारे : लक्ष्मीकांत मंडल (जदयू) : कुल वोट मिले 71076अंतर : 7756 (कुल वोट का 4.00 प्रतिशत)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश