कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में 10 मई को वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा. प्रभारी जिला जज ने कहलगांव अनुमंडल के लिए दो बेंच का गठन किया है. प्रथम बेंच में अवर न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार और अधिवक्ता संतोष झा और न्यायिक और गैर न्यायिक सदस्य होंगे. प्रथम बेंच में यूको बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीस बैंक और केनरा बैंक से जुड़े मामलों का निबटारा होगा.द्वितीय बेंच में अवर न्यायाधीश तृतीय मो तस्नीम कौशर और अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार चौधरी होंगे. द्वितीय बेंच में स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, बीएसएनएल और अन्य बैंको से जुड़े मामलों का निष्पादन होगा. गुरुवार को मुंसीफ सह सचिव प्रज्ञा मिश्रा ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की. अनुमंडल के सभी राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व बीएसएनएल के पदाधिकारी को 10 मई को उपस्थित रहने का निर्देश दिया. अब तक 4500 से ज्यादा नोटिस का तामिला किया गया है. सचिव सह मुंसिफ प्रज्ञा मिश्रा ने बैंकरों से मामलों के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक मामलों में निष्पादन का निर्देश दिया. हर बार की भांति इस बार भी बेहतर काम करने वाले बैंकरों को जन सेवा का कार्य को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है.
संबंधित खबर
और खबरें