अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मदन महिला कॉलेज इकाई की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. दीक्षा मिश्रा बनी कॉलेज अध्यक्ष और मौसम सिंह निषाद बनी कॉलेज मंत्री. एबीवीपी नवगछिया इकाई के मदन अहिल्या कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया. नयी कॉलेज इकाई की घोषणा दक्षिण बिहार प्रांत सह छात्रा प्रमुख साक्षी भारद्वाज ने की. कॉलेज उपाध्यक्ष सीता कुमारी, सिमरन कुमारी, रोशनी कुमारी, कॉलेज सह मंत्री सुहानी कुमारी, तनु भारद्वाज, रितु कुमारी को बनाया गया. कार्यालय मंत्री पायल और कोषाध्यक्ष अंकिता को बनाया गया. आयाम कार्य गतिविधि में कॉलेज एसएफडी संयोजक ऋषिका कुमारी, कॉलेज सह एसएफडी संयोजक नेहा कुमारी, कॉलेज एसएफएस संयोजक शिवानी कुमारी, कॉलेज सह एसएफएस संयोजक रिया ,खुशी को बनाया गया. कॉलेज राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राज कन्या और श्रुति सिंह, कॉलेज राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक प्रेमलता को बनाया गया. खेलो भारत संयोजक निकिता कुमारी को बनाया गया. कॉलेज एनएसएस प्रमुख आरती कुमारी और कॉलेज एनसीसी प्रमुख अनु कुमारी को बनाया गया. कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य में सलोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, शोभा कुमारी ,काजल कुमारी शामिल है. विश्वास वैभव, राहुल शर्मा, कुंदन पोद्दार, साक्षी भारद्वाज,श्रीओम सिंह, दीपा कुमारी, पीयूष यादव, शुभम भारद्वाज, अभिषेक, मधुसूदन ने नयी कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं व बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें