नमामि गंगे घाट पर शुक्रवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मेरा घर है, विकास की चिंता आप न करें. 200 करोड़ की लागत से गंगा रिवर फ्रंट की तर्ज पर काम हो रहा है. अब कांवरिया सीधे गंगा घाट से कच्चा कांवरिया पथ पर जायेंगे. इस साल अंतिम बार शहर होकर कांवरिया जा रहे हैं, इसके बाद बोल बम को शहर के अंदर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीधे यहां से तारापुर रोड में बाईपास मार्ग बनने पर मिल जायेगा. अभी तीन रास्ते बनाने का काम चल रहा है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन इस साल के अंत तक पूरा होगा. जो पुरानी सड़क है, उसको दुरुस्त किया जा रहा है. तीसरा देवघर-सुलतानगंज सड़क फोरलेन बनाने का काम 20 दिनों में शुरू हो जायेगा. मुंगेर से सुलतानगंज होते भागलपुर तक मरीन ड्राइव बनाने का काम बिहार सरकार करेगी. जहां तक पुल की चिंता है, यह हमारा है ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. 18 महीने में सुलतानगंज-अगुवानी पुल को विभाग हर हाल में पूरा करेगा. 17 एकड़ जमीन रेलवे की है, उसका अधिग्रहण किया जा रहा है. प्रोजेक्ट बना कर पर्यटन विभाग को दिया जायेगा. सावन के बाद भादो में भी काफी संख्या में कांवरिया जाते हैं, व्यवस्थित स्ट्रक्चर बनाया जायेगा. 17 एकड़ में पूरा प्लान करके पर्यटन विभाग काम करेगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गौरवशाली इतिहास जो विरासत था, वापस लाया जा रहा है. बरियारपुर से बांका तक पूरा इलाका एक्सप्रेस-वे का रास्ता खुलेगा. सुलतानगंज से कोलकाता पांच घंटे में पहुंचने की तैयारी कीजिए. एक्सप्रेस-वे बनाने का काम मोदी जी की सरकार करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें