Bhagalpur news बरियारपुर से बांका तक बनेगा न्यू एक्सप्रेस-वे रास्ता

नमामि गंगे घाट पर शुक्रवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मेरा घर है, विकास की चिंता आप न करें.

By JITENDRA TOMAR | July 12, 2025 12:28 AM
an image

नमामि गंगे घाट पर शुक्रवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मेरा घर है, विकास की चिंता आप न करें. 200 करोड़ की लागत से गंगा रिवर फ्रंट की तर्ज पर काम हो रहा है. अब कांवरिया सीधे गंगा घाट से कच्चा कांवरिया पथ पर जायेंगे. इस साल अंतिम बार शहर होकर कांवरिया जा रहे हैं, इसके बाद बोल बम को शहर के अंदर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीधे यहां से तारापुर रोड में बाईपास मार्ग बनने पर मिल जायेगा. अभी तीन रास्ते बनाने का काम चल रहा है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन इस साल के अंत तक पूरा होगा. जो पुरानी सड़क है, उसको दुरुस्त किया जा रहा है. तीसरा देवघर-सुलतानगंज सड़क फोरलेन बनाने का काम 20 दिनों में शुरू हो जायेगा. मुंगेर से सुलतानगंज होते भागलपुर तक मरीन ड्राइव बनाने का काम बिहार सरकार करेगी. जहां तक पुल की चिंता है, यह हमारा है ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. 18 महीने में सुलतानगंज-अगुवानी पुल को विभाग हर हाल में पूरा करेगा. 17 एकड़ जमीन रेलवे की है, उसका अधिग्रहण किया जा रहा है. प्रोजेक्ट बना कर पर्यटन विभाग को दिया जायेगा. सावन के बाद भादो में भी काफी संख्या में कांवरिया जाते हैं, व्यवस्थित स्ट्रक्चर बनाया जायेगा. 17 एकड़ में पूरा प्लान करके पर्यटन विभाग काम करेगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गौरवशाली इतिहास जो विरासत था, वापस लाया जा रहा है. बरियारपुर से बांका तक पूरा इलाका एक्सप्रेस-वे का रास्ता खुलेगा. सुलतानगंज से कोलकाता पांच घंटे में पहुंचने की तैयारी कीजिए. एक्सप्रेस-वे बनाने का काम मोदी जी की सरकार करेगी.

हर हाल में बनेगा अगुवानी पुल : सिन्हा

किसने क्या कहा

सावन माह भगवान भोले शंकर को समर्पित है. कांवरियों की सेवा में महादेव के दर्शन होते हैं.

संजय सरावगी, राजस्व मंत्रीसावन संकल्प और सीखने का महीना है. विष पीने और पिलाने वाले लोग हैं, अंतर समझना होगा.

जयंत राज, भवन निर्माण मंत्रीविश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का विशेष महत्व है. कांवरियों की सुविधा का विस्तार सरकार कर रही है.

भगवान शिव को विभाजित नहीं किया जा सकता. अच्छी शिक्षा बच्चों को आप दें, शिक्षा सर्वोपरि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version