कार्यकर्ता की पिटाई मामले में नहीं हुई कार्रवाई, एबीवीपी का आज से विवि में आंदोलन

ABVP Protest: टीएनबी कॉलेज कैंपस में 17 जनवरी को मारपीट की घटना में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं घायल हो गये थे. पूरे मामले को लेकर विवि प्रशासन ने कमेटी बनायी थी, लेकिन मामले में अबतक ना तो कोई रिपोर्ट आयी और ना ही कार्रवाई हुई.

By Ashish Jha | February 18, 2025 10:32 PM
feature

ABVP Protest: भागलपुर. टीएनबी कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सह कॉलेज के छात्र सुमित कुमार की पिटाई मामले में अबतक नहीं हुई कार्रवाई व विवि में छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बुधवार से परिषद की ओर से आंदोलन किया जायेगा. इसे लेकर हड़िया पट्टी स्थित कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गयी. परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे ने कहा कि पूर्व में विवि प्रशासन को शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी, लेकिन अबतक कोई फैसला नहीं आया. उन्होंने कहा कि टीएनबी कॉलेज कैंपस में 17 जनवरी को मारपीट की घटना में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं घायल हो गये थे. पूरे मामले को लेकर विवि प्रशासन ने कमेटी बनायी थी, लेकिन मामले में अबतक ना तो कोई रिपोर्ट आयी और ना ही कार्रवाई हुई. पीजी हॉस्टलों में आज भी अवैध रूप से बाहरी लोग रह रहे हैं.

विवि में नहीं लिया जा रहा निशुल्क नामांकन

कुणाल पांडे ने कहा कि सरकार की योजना के बाद भी एससी-एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्राओं का निशुल्क नामांकन विवि में नहीं लिया जा रहा है. दूसरी तरफ पीजी विभाग एवं कॉलेजों में शौचालय एवं पेयजल की व्याप्त कमी है. जिससे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. वहीं, विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख हैप्पी आनंद ने कहा कि पेट परीक्षा में हुए धांधली की प्रमुखता से जांच कर अविलंब दोषियों पर कार्रवाई की जाये. साथ ही छात्र नेता ने आरोप लगाया कि गेस्ट फैकल्टी के फार्म के लिए सात दिन का समय दिया गया. जबकि देश के अन्य विश्वविद्यालय से फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी आते हैं, लेकिन उनको अवसर नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर मुक्ता सिंह, जिला संयोजक रोहित सिंह, नगर मंत्री शिवसागर आदि मौजूद थे.

एसएम कॉलेज में वार्षिक खेलकूद समारोह आज

एसएम कॉलेज में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन बुधवार को खेल मैदान में किया जायेगा. टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल खेलकूद समारोह का उदघाटन करेंगे. मंगलवार को खेल मैदान में खिलाड़ियों ने पूर्वाभ्यास भी किया. विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में करीब पचास से भी अधिक खिलाड़ी भाग ले रही हैं. मंगलवार को पूर्वाभ्यास के दौरान 800 मीटर दौड़, हाइ जंप, लौंग जंप, डिस्कस थ्रो, 100 मीटर हिट आदि स्पर्द्धा हुए.

रिले रेस और सौ मीटर हिट का फाइनल बुधवार को

कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि वार्षिक खेलकूद के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह व क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ अनुराधा प्रसाद ने मंगलवार को खेल मैदान का जायजा लिया. प्राचार्य ने तैयारी को लेकर कमेटी के सदस्यों को दिशा निर्देश भी दिया. एथलीट, एनसीसी और एनएसएस की छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट भी किया जायेगा. एनएसएस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर रजिस्ट्रार, खेल सचिव सहित आदि शामिल होंगे.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version