Bhagalpur news कस्तूरबा विद्यालय में कंप्यूटर की शिक्षा के लिए नोडल शिक्षक नामित

सुलतानगंज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को अब कंप्यूटर की शिक्षा मिलेगी. विभाग ने पत्र जारी कर नोडल शिक्षक नामित

By JITENDRA TOMAR | March 11, 2025 11:42 PM
an image

सुलतानगंज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को अब कंप्यूटर की शिक्षा मिलेगी. विभाग ने पत्र जारी कर नोडल शिक्षक नामित किया है. सुलतानगंज के दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी ने एक-एक नोडल शिक्षक को नामित किया है. सुलतानगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप वन में रिचा रानी व टाइप चार में नूतन पाठक को नोडल शिक्षक नामित किया है. छात्राओं को बेहतर तरीके से कंप्यूटर की आधारभूत व प्रारंभिक जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया है. कंप्यूटर फंडामेंटल शिक्षा के साथ विंडो, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट, कांसेप्ट ऑफ़ इंटरनेट, ईमेल व मल्टीमीडिया कंप्यूटर शिक्षा में निर्धारित जानकारी देने का निर्देश दिया है.

सुलतानगंज. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत परियोजना निदेशक बुडको भागलपुर की ओर से सुलतानगंज नप क्षेत्र से 10 निविदा का मंगलवार तक निविदा डालने का अंतिम तिथि समाप्त हो गयी. 12 मार्च को तकनीकी बीड खुलेगा. संवेदक को निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित थी. तकनीकी एवं वित्तीय बीड 12 मार्च को खुलेगा. 18 फरवरी को निविदा निकाली गयी थी. कागज डाउनलोड की अवधि 26 फरवरी थी. नगर परिषद सुलतानगंज के 10 योजना शामिल है. कार्य शुरू होने के बाद दो माह का समय लगेगा. पीसीसी सड़क, नाला, आईसीसी नाला का निर्माण होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version