सुलतानगंज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को अब कंप्यूटर की शिक्षा मिलेगी. विभाग ने पत्र जारी कर नोडल शिक्षक नामित किया है. सुलतानगंज के दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी ने एक-एक नोडल शिक्षक को नामित किया है. सुलतानगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप वन में रिचा रानी व टाइप चार में नूतन पाठक को नोडल शिक्षक नामित किया है. छात्राओं को बेहतर तरीके से कंप्यूटर की आधारभूत व प्रारंभिक जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया है. कंप्यूटर फंडामेंटल शिक्षा के साथ विंडो, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट, कांसेप्ट ऑफ़ इंटरनेट, ईमेल व मल्टीमीडिया कंप्यूटर शिक्षा में निर्धारित जानकारी देने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें