bhagalpur news. कुलपति के नीतिगत निर्णय पर रोक से पहले निकाला दस टेंडर, एक भी ठेकेदार नहीं किया आवेदन

टीएमबीयू के कुलपति के नीतिगत निर्णय पर रोक लगने से पहले विवि प्रशासन ने दस योजना के लिए टेंडर निकाला था.

By ATUL KUMAR | June 16, 2025 1:08 AM
feature

आरफीन, भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति के नीतिगत निर्णय पर रोक लगने से पहले विवि प्रशासन ने दस योजना के लिए टेंडर निकाला था. इसमें किसी भी टेंडर के लिए एक भी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखायी. सारा टेंडर वेबसाइट पर ही पड़ा रह गया. इसकी आगामी प्रक्रिया फाइलों तक नहीं पहुंच सकी. इस बीच कुलपति का वित्तीय अधिकार राजभवन द्वारा सीज कर लिया गया. विवि में इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि विवि की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब इतनी संख्या में टेंडर निकाली गयी हाे और एक भी ठेकेदार ने आवेदन जमा न किया हो. इस कारण विवि के कई विकास कार्य रुक गये हैं. अब विवि के सामने इन विकास कार्यों को कराने के लिए नये कुलपति के आने से पहले कोई उपाय नहीं रह गया है. दरअसल, विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने 23 मई को विभिन्न योजना को लेकर दस टेंडर विवि के वेबसाइट पर निकाला था. इसके लिए 12 जून को कार्यालय समय के अनुसार दिन के 11.30 से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक ठेकेदार द्वारा टेंडर के लिए आवेदन करना था, लेकिन पुराने व नये एक भी ठेकेदार ने टेंडर जारी होने के बाद भी रुचि नहीं दिखायी. बताया जा रहा कि टेंडर के लिए आवेदन नहीं आने पर विवि का विकास कार्य धरातल पर उतर नहीं पाया.

टीएमबीयू के तहत हाथियानाला के पास उत्तरी दिशा में आरसीसी बाउंड्री दीवार का निर्माण 23 मई 5 लाख 945

प्रशासनिक भवन के परीक्षा अनुभाग के दूसरे तल पर नई विद्युत स्थापना कार्य निर्माण 23 तई आठ लाख 758

पीजी जूलॉजी विभाग में स्थित जेएस दत्ता मुंशी रिसर्च लैब की मरम्मत एवं रंगरोगण कार्य 23 मई आठ लाख 110

जूलॉजी विभाग में फिश हाउस की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य 23 मई 17 लाख 875

जूलॉजी विभाग में सीमा दीवार का निर्माण 23 मई 27 लाख 938

जूलॉजी विभाग में बटरफ्लाई पार्क का निर्माण 23 मई नौ लाख 170

जलॉजी विभाग में कछुआ घर की मरम्मत और नवीनीकरण कार्य 23 मई दो लाख 593

कंप्यूटर सेंटर में आइटी सेल का पार्टीशन और अन्य कार्य के लिए 23 मई 20 लाख

पीबीएस कॉलेज बांका के बाउंड्री बॉल का निर्माण 23 मई 17 लाख 445

कुलपति का वित्तीय पावर हुआ सीज

ठेकेदारों को नये कुलपति का इंतजार : सूत्र

विवि सूत्रों के अनुसार टेंडर नहीं भरने के पीछे तरह-तरह की चर्चा विवि में की जा रही है. सूत्रों के अनुसार ठेकेदारों ने यह मन बना लिया है कि नये कुलपति के आने के बाद ही ठेके का काम करने का प्रयास किया जायेगा. विवि से जारी टेंडर में निर्माण कार्य को लेकर समय अवधि दिया गया है. काफी परेशान करने वाला है. किसी कार्य के लिए एक माह, दो माह, तीन माह और 24 माह का समय दिया गया है, जो काफी कम है.

क्या कहते है रजिस्ट्रार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version