टॉप टेन में शामिल कुख्यात नवीन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नवीन यादव के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे एक दर्जन से अधिक गंभीर मामला दर्ज है. नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन कांडों में आरोपित व चार अप्रैल 2020 में राजधर यादव हत्याकांड में वह वांछित था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर नवगछिया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. नवीन यादव पर एक लाख रूपये का इनाम है. गिरफ्तार करने वाले एसटीएफ व पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेस वार्ता में गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें