कुख्यात शंकर यादव को भवानीपुर पुलिस ने हथियार के साथ बलाहा से गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली कि शंकर यादव बलाहा में आयोजित मृत्युभोज में अवैध हथियार के साथ हंगामा कर रहा है. भवानीपुर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उक्त स्थल पर पहुंचकर उसे लोडेड देसी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया. भवानीपुर थाना में उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. कुख्यात शंकर यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. 14 सितंबर को भवानीपुर थाना में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज है. बिहपुर थाना में 2018 में मारपीट व चोरी की प्राथमिकी दर्ज है. 16 अप्रैल 2018 को गोली मार कर हत्या मामले में वह नामजद रहा है. बिहपुर में तीन जुलाई 2017 को जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है. बिहपुर थाना में एक जुलाई 2019 को जानलेवा हमला व चोरी की प्राथमिकी दर्ज है. भवानीपुर व बिहपुर थाना में जानलेवा हमला की कई प्राथमिकी शंकर यादव पर दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें

