Bhagalpur news एनटीपीसी के संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

एनटीपीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कहलगांव स्थित एनटीपीसी परियोजना के गेट नंबर एक पर संविदा श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.

By JITENDRA TOMAR | May 14, 2025 12:34 AM
feature

एनटीपीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कहलगांव स्थित एनटीपीसी परियोजना के गेट नंबर एक पर संविदा श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पेंडिंग पीएफ, ईएसआइ की सुविधा लागू करने, एरियर का भुगतान, वेलफेयर सुविधाओं की बहाली, बार-बार आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को रोकने, मेडिकल के नाम पर शोषण बंद करने, हटाये गये मजदूरों की बहाली और चार लेबर कोड्स को रद्द करने जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. नेतृत्व महासचिव प्रदीप दास, संयुक्त सचिव विलास देव तांती, राजकुमार दूबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालबाबू राय, राम केशव दास, महेश दास समेत अन्य नेताओं ने करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन से जल्द इन मांगों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर बड़ी संख्या में संविदा श्रमिक मौजूद रहे.

बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

कहलगांव बुद्धूचक थाना क्षेत्र अंतर्गत नया नगर रानी दियारा मोड़ के पास बजरंगबली स्थान के निकट सोमवार की शाम करीब आठ बजे एक बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों की पहचान एकचारी के अमित कुमार पिता सुनील मंडल और सुब्बा नगर के अमित कुमार पिता कृष्ण देव मंडल के रूप में हुई है. दोनों युवक मथुरापुर से अपने रिश्तेदार के यहां सुब्बानगर बुद्धूचक जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मच्छरों से बचाव के लिए नपं ने कराया फॉगिंग

पीरपैंती नगर पंचायत पीरपैंती ने वार्ड पांच व 11 में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए फागिंग कराया. कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष सोनिका देवी की देखरेख में छिड़काव कराया जा रहा है. छिड़काव करने वाले कर्मचारी के साथ लाल बहादुर यादव, सानू कुमार, अमित कुमार सहित कई कार्यकर्ता थे. नगर पंचायत में शाइनिंग बोर्ड भी वार्ड दो से लगाना शुरू हो गया. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने बताया कि जल्द ही पूरे वार्ड में छिड़काव कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version