NTPC Kahalgaon Power Station: 19 मई को होगा अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का आकलन, आधिकारिक नोटिस के बाद एक्शन

NTPC Kahalgaon Power Station: बिहार के भागलपुर जिले में स्थित कहलगांव एनटीपीसी परियोजना में 19 मई को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जाएगा. पिछले दिनों राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना की ओर से कड़ा निर्देश दिया गया था, जिसके बाद बड़ा एक्शन लिया गया.

By Preeti Dayal | May 17, 2025 3:07 PM
an image

NTPC Kahalgaon Power Station: बिहार के भागलपुर जिले में स्थित कहलगांव एनटीपीसी परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ गई है. 19 मई को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जाएगा. दरअसल, इसके लिए परियोजना परिसर में फायर ऑडिट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के द्वारा पिछले दिनों बड़ा आदेश दिया गया था, जिसके बाद यह कड़ा एक्शन लिया गया है. 

एनटीपीसी प्रबंधन को आधिकारिक नोटिस जारी

बता दें कि, इसे लेकर कहलगांव के अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के माध्यम से एनटीपीसी प्रबंधन को आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया था. खबर की माने तो, उस नोटिस में संस्थान में अग्नि आपदाओं से जान-माल की सुरक्षा कैसे की जाए, उसके लिए अग्नि निवारण और सुरक्षा उपायों की विस्तार रूप से समीक्षा की जरूरत बताई गई. मुख्य रूप से उन सभी उद्देश्य को लेकर फायर ऑडिट और मॉक ड्रिल आयोजित करना जरूरी बताया गया है.

कहलगांव एनटीपीसी परियोजना को हाई अलर्ट पर रखा था 

खबर की माने तो, यह कार्रवाई राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 एवं बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2021 के प्रावधानों के तहत की जा रही है. निर्धारित तारीख पर परियोजना प्रबंधन या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को मौजूद रहने का आदेश है. बता दें कि, पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान कहलगांव एनटीपीसी परियोजना को हाई अलर्ट पर रखा गया था. वहां आने और जाने वाले लोगों की प्रमुखता से जांच के आदेश दिए गए थे. ऐसे में अब अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन किया जाएगा.   

Also Read: Success Story: मजदूर की बेटी ने रचा इतिहास, तमिलनाडु बोर्ड में टॉप कर बढ़ाया बिहार का मान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version