मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल की तिथि जारी हो गयी है. वॉलीबॉल बालक व बालिका वर्ग का ट्रायल सैंडिस कंपाउंड के वॉलीबॉल कोर्ट में 21 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. वहीं एथलेटिक्स बालक व बालिका वर्ग में ट्रायल प्रक्रिया सैंडिस कंपाउंड के एथलेटिक्स स्टेडियम में 23 व 24 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. वहीं तीरंदाजी बालक व बालिका वर्ग की ट्रायल प्रक्रिया साहू उच्च विद्यालय साहू परवत्ता में तीन जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. खिलाड़ी अपने खेल किट्स को साथ लायेंगे. ट्रायल में आयु सीमा 12 से 14 वर्ष है. कक्षा नवम तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. राज्य व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को नामांकन में छूट मिलेगी. चयन शिविर में भागीदारी के लिए जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. चयन में अधिक से अधिक स्कूली छात्रों को शामिल होने की अपील की गयी है. चयन के बाद खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा, पठन पाठन, खेल प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें