Bhagalpur news वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष तुष्टीकरण की कर रही राजनीति : शैलेंद्र

बिहपुर वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. यह बिल पूरी तरह से मुसलमानों के हित में है.

By JITENDRA TOMAR | April 9, 2025 4:01 AM
an image

बिहपुर वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. यह बिल पूरी तरह से मुसलमानों के हित में है. उक्त बातें प्रखंड के एनडीए कार्यालय में बुधवार को आयोजित सम्मेलन सह सम्मान समारोह में विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कही. भाजपा के सक्रिय सदस्य व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद व संचालन विस संयोजक दिनेश यादव, रुपेश कुमार रूप व प्रो गौतम ने किया. सम्मेलन में बिहपुर विस के सभी जिला कोर कमेटी के सदस्य, सभी पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी पूर्व जिला पदाधिकारी, सभी मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी नेताओं ने बिहार विस चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने का आह्वान किया. नेताओं ने कहा कि एनडीए पूरी एकजुटता से 2025 में विस चुनाव में जनता के बीच जायेगी. जनता पुन: सीएम नीतीश कुमार को सूबे का नेतृत्व सौंपेंगी. विधायक ने कहा कि जैसे तीन तलाक कानून मुस्लिम बहनों के हित में साबित हुआ. वक्फ की तरह ही विपक्ष ने डराया था कि सीएए कानून से मुसलमानों की नागरिकता चली जायेगी. क्या आज तक किसी मुसलमान की नागरिकता गयी. केंद्र सरकार के एक राष्ट्र, एक चुनाव सोच का समर्थन करते हुए कहा कि एक ही समय पर चुनाव होने से करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी, जो देश की जीडीपी के 1.5 प्रतिशत के बराबर है. रूपेश रूप, मेहता सच्चिदानंद, महेंद्र सिंह कुशवाहा, संजय शर्मा नागर, लक्ष्मण चौधरी, अभय कुमार राय व सुधीर यादव ने कहा कि सूबे की जनता ने ठान लिया है कि आगामी विस चुनाव में एनडीए व नीतीश कुमार को लाना है. जंगलराज वालों की वापसी जनता कभी होने ही नहीं देगी. मौके पर वरिष्ठ व जनसंघकालीन कार्यकर्ताओं समेत बिहपुर विस के तीनाें प्रखंडों से पहुंचे कार्यकर्ता समेत जिला कोर कमेटी के सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला पदाधिकारी, मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. उद्घाटन विधायक शैलेंद्र ने उपस्थित सभी वरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कुमार गौरव, चंद्रशेखर सिंह, शंभुनाथ मिश्रा, निरंजन साह, चंद्रकात चौधरी, अजय उर्फ माटो, सदानंद मंडल, लालमोहन, सिंटू मंडल, सौरभ सावर्ण, अजीत चौधरी, मृत्युंजय पाठक व गोपाल चौधरी सक्रिय थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version