गोपालपुर इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव के शहीद संतोष कुमार यादव (हवलदार) के श्राद्धकर्म व शांति भोज में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों से मिल शोक संवेदना प्रकट की और शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शहीद संतोष कुमार यादव ने देश की सेवा करते हुए बलिदान दिया. उन्होंने केंद्र व बिहार सरकार से शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा मुआवज़ा अब तक लंबित है, उसे अविलंब प्रदान करने की मांग की. उन्होंने शहीद संतोष कुमार यादव के नाम पर एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की. जो उनके नाम को सदैव जीवित रखेगी और क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित रहेगी. उन्होंने कहा कि शहीद संतोष का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. उनके नाम, सम्मान और स्मृति को बनाए रखने के लिए हम सदैव समर्पित रहेंगे. उन्होंने भिट्ठा गांव को माॅडल गांव बनाने की घोषणा की. भिट्ठा गांव के सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की और कहा जो भी कार्य विकास का होगा वह किया जायेगा .
संबंधित खबर
और खबरें