Bhagalpur news शहीद संतोष के श्राद्धकर्म में भिट्ठा पहुंचे सांसद पप्पू यादव

इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव के शहीद संतोष कुमार यादव (हवलदार) के श्राद्धकर्म व शांति भोज में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे.

By JITENDRA TOMAR | June 2, 2025 4:00 AM
feature

गोपालपुर इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव के शहीद संतोष कुमार यादव (हवलदार) के श्राद्धकर्म व शांति भोज में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों से मिल शोक संवेदना प्रकट की और शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शहीद संतोष कुमार यादव ने देश की सेवा करते हुए बलिदान दिया. उन्होंने केंद्र व बिहार सरकार से शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा मुआवज़ा अब तक लंबित है, उसे अविलंब प्रदान करने की मांग की. उन्होंने शहीद संतोष कुमार यादव के नाम पर एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की. जो उनके नाम को सदैव जीवित रखेगी और क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित रहेगी. उन्होंने कहा कि शहीद संतोष का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. उनके नाम, सम्मान और स्मृति को बनाए रखने के लिए हम सदैव समर्पित रहेंगे. उन्होंने भिट्ठा गांव को माॅडल गांव बनाने की घोषणा की. भिट्ठा गांव के सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की और कहा जो भी कार्य विकास का होगा वह किया जायेगा .

राजद उत्तरी प्रखंड अध्यक्ष मुरली यादव चुने गये

खरीफ कार्यशाला में वैज्ञानिकों ने किसानों का किया मार्गदर्शन

पीरपैंती प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में शारदीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख रश्मि कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार, बीएओ युगल प्रसाद मेहता सहित अन्य आगंतुकों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया.कृषि वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार व डॉ विकास कुमार ने किसानों को खरीफ फसलों के प्रबंधन, निराई बुआई के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी. मंच संचालन आत्मा बीटीएम परमेश्वर कुमार सिंह ने किया. मौके पर लेखापाल संक्राचार्य, को-ऑर्डिनेटर राहुल कुमार, मुखिया अंबिका मंडल, कुंदन कुमार, प्रभात कुमार प्रफुल्ल, नृपेंद्र ठाकुर, स्वेदा खातून, रमेश कुमार सहित अन्य कृषि कर्मी, किसान नवल सिंह, त्रिदेव रिखियासन, मनीष कुमार ठाकुर, अभिनानंदन कुमार व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version