Bhagalpur news विद्यालय शिफ्ट करने से अभिभावकों में रोष
मवि जगदीशपुर में शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई. अभिभावकों ने मवि जगदीशपुर का लोकनाथ में शिफ्ट होने पर आक्रोश व्यक्त किया
By JITENDRA TOMAR | May 3, 2025 11:55 PM
मवि जगदीशपुर में शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई. अभिभावकों ने मवि जगदीशपुर का लोकनाथ में शिफ्ट होने पर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय का अस्तित्व बनाये रखने को लेकर वह हर जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं. अभिभावकों ने विरोध में अधिकारियों का घेराव की बात भी कही. संगोष्ठी में पाठ्य पुस्तक, डायरी, पोशाक आदि योजनाओं की चर्चा की गयी. अभिभावकों ने आइसीटी लैब, साफ-सफाई, स्मार्ट क्लास आदि सुविधाओं का अवलोकन किया. संगोष्ठी में शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, बीबी नाहिदा, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, पुष्पलता कुमारी, अभिभावक यशोदा देवी, खुशबू देवी, मीना देवी, सुलोचना देवी, दीपा देवी, मंजु देवी, गुड़िया देवी, पूजा देवी सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे.
डायन के आरोप में महिला से मारपीट, सात लोगों पर केस
जदयू जिलाध्यक्ष ने महादलित परिवार की समस्याओं को सुना
शाहकुंड कसवा खेरही पंचायत के गोरगम्मा गांव में महादलित परिवार की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर विवाद उत्पन्न कर दिया है. जदयू के अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष महेश दास गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को सुलझाया. महादलित परिवार के लोगों ने जदयू नेता महेश दास को बताया कि शिवरामपुर मौजा में बिहार सरकार ने हमलोगों को जमीन मुहैयी है, लेकिन गांव के दबंग लोग हमलोगों की जमीन पर जबरन कर रहे हैं. महादलित परिवार की इस समस्या को सुन जदयू के अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष ने दोनों पक्ष के लोगों से वार्ता कर मामले को समझा बुझाकर शांत कराया. महेश दास ने बताया कि वार्ता को नहीं मान महादलित परिवार को नाहक परेशान करने पर अंचल कार्यालय से न्याय की गुहार लगायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .