Bhagalpur News: नाथनगर में बढ़ते अपराध से खौफ में हैं लोग, नहीं थम रही घटनाएं

तीन थाना, डीएसपी की तैनाती के बाद भी इलाके में नहीं कम हो रहा अपराध का ग्राफ

By SANJIV KUMAR | May 29, 2025 1:08 AM
feature

प्रभात खास

– पुलिस पर हमला और पथराव जैसी वारदात भी आयी सामने

नमन कुमार चौधरी, नाथनगर

नाथनगर थाना क्षेत्र में लगातार बंदूकें गरज रही है, पुलिस पर हमले हो रहे हैं. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से इलाके के लोग भयभीत हैं. पुरानी सराय में बीते शुक्रवार की दोपहर हथियार के साथ पहुंचे आठ बदमाशों द्वारा मुनिलाल मंडल व उनके परिजनों पर हमला व कई राउंड गोलीबारी के बाद गांव में भय का माहौल है. फायरिंग करने आये शिवम नाम के युवक को जहां ग्रामीणों ने हथियार व कारतूस के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक अन्य सात बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. इससे पहले ललमटिया के पासी टोला में पुलिस पर हमला, नाथनगर के दिलदारपुर में पुलिस के साथ उलझने का मामला हुआ था. हालांकि, इन मामलों में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

हाल की कुछ आपराधिक घटनाएं

घटना-एक16 मई को नाथनगर थाना क्षेत्र के सिटीएस के पास दो पक्षों में जम कर मारपीट व पथराव हुई थी. माहौल तनावपूर्ण हो गया था. घटना में एसएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस को भी पहुंचना पड़ा था.

घटना-तीन18 मई को ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला व पथराव हुआ था. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची थी तब स्थिति नियंत्रण में आया था.

-कोट-

हाल की घटनाओं में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शेष की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. क्षेत्र में माहौल सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version