बिहार में इस जिले के लोगों को अभी और करना होगा इंतजार, फ्लाईओवर निर्माण में डेढ़ साल की देरी

Flyover in Bihar: भागलपुर के मिरजानहाट शितला स्थान से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच बन रहे भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी और डेढ़ साल का समय लगेगा. इस डेढ़ साल तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

By Rani | August 4, 2025 2:40 PM
an image

Flyover in Bihar: भागलपुर के मिरजानहाट शितला स्थान से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच बन रहे भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी और डेढ़ साल का समय लगेगा. इस डेढ़ साल तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

20 जून तक पूरा होना था काम

मिली जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर का निर्माण 20 जून तक पूरा होना था. रेलवे की तरफ से एनओसी भी मिल चुकी है. बावजूद इसके भोलानाथ और बौंसी रेलवे पुल के पिलरों की पाइलिंग का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. भीखनपुर की तरफ चुनौतियां अधिक हैं इसलिए काम शुरू करने में सात-आठ महीने का अतिरिक्त समय लगेगा.

अगले साल होली तक समस्याओं से राहत की उम्मीद

उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल होली तक लोगों को समस्याओं से राहत नहीं मिलेगी. बता दें कि फ्लाईओवर के निर्माण में दो साल से अधिक का समय बीत चुका है. बारिश की वजह से डिक्शन मोड़ से भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक तक काम ठप हो गया है. यहां के सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि वाहनों के पहिये फिसलने से लोग जख्मी हो रहे हैं.

87 करोड़ की आएगी लागत

जानकारी के अनुसर भोलानाथ फ्लाईओवर के लिए जून 2023 में टेंडर फाइनल हुआ था. दिसंबर 2023 में इसे मुख्यालय से अप्रूवल मिला था. इसका काम चार महीने की देरी से शुरू हुआ था. साल 2023 और 2024 में दुर्गापूजा, कालीपूजा और छठ पूजा की वजह से दो महीने काम बंद पड़ा हुआ था. बता दें कि इस फ्लाईओवर के लिए 41 पिलर बनाए जाने हैं. फ्लाईओवर निर्माण की कुल लागत करीब 87 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें: गाड़ी से गिरते ही अज्ञात वाहन ने कुचला कांवरिया का सिर, देवघर से जलाभिषेक कर लौट रहा था युवक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version