bhagalpur news. भागलपुर सिटी में दर्जन भर से अधिक जगहों की गलियां होगी पक्की, एस्टिमेट बनाने का मिला परमिशन

भागलपुर सिटी में दर्जन भर से अधिक जगहों की गलियां पक्की होगी. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से यह गली-नाली पक्कीकरण किया जायेगा.

By ATUL KUMAR | August 2, 2025 1:28 AM
an image

भागलपुर सिटी में दर्जन भर से अधिक जगहों की गलियां पक्की होगी. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से यह गली-नाली पक्कीकरण किया जायेगा. इसके लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने एस्टिमेट बनाने की हरी झंडी दी है. उन्होंने बताया कि एस्टिमेट तैयार करने के बाद इसको डीएम ही स्वीकृत करेंगे. बताया कि दर्जन भर से अधिक गलियों को चिह्नित किया गया, जो विभिन्न वार्डों के है. यह काम प्राथमिकता सूची में है. हर हाल में इस पर काम शुरू होगा. इधर, गली-नाली पक्कीकरण के कई फायदे होंगे. पक्की नालियां और सड़कें खुले में जमा होने वाले पानी और गंदगी से राहत पहुंचायेगी. कचरा और गंदगी को आसानी से साफ करने में मदद मिलेगी. क्योंकि, खुली नालियों में जमा कचरा, सफाई करने में मुश्किल होता है और बदबू का कारण बनता है. इसके अलावा पक्की सड़कों के बनने से पैदल चलने और वाहनों के आवागमन में आसानी होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version