Bhagalpur news बोर्ड नहीं लगने से नहीं चलता योजनाओं का पता

जगदीशपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. नयी कमेटी के गठन के बाद यह पहली बैठक थी.

By JITENDRA TOMAR | June 5, 2025 1:59 AM
feature

जगदीशपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. नयी कमेटी के गठन के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में मनरेगा, सहकारिता, पीडीएस, आंगनबाड़ी, पेयजल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष गुरुदेव मंडल ने की. बीस सूत्री सदस्य नरेंद्र कुमार झा ने मनरेगा योजना में अनियमितता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मनरेगा से हर पंचायत में स्टेडियम निर्माण योजना के तहत बैजानी में एक निर्माण कार्य हुआ था. इस योजना की लागत नौ लाख 56 हजार रुपये थी. योजना अब तक पूर्ण नहीं की गयी है और इसे बंद कर दिया गया है. योजना के मद से अधिकांश राशि की निकासी कर ली गयी है. पंचायत सचिव सिर्फ मुखिया के ही बात पर कार्य करता है, जबकि उसे जनता के लिए भी कार्य करना है. वंशावली के लिए पैसे वसूलने का भी आरोप लगाया. राशन कार्ड के मुद्दे पर आपूर्ति पदाधिकारी से कहा गया कि राशन कार्ड के आवेदन को अपने पोर्टल पर लंबित न रखें. बैठक में सदस्यों ने आरोप लगाया कि योजनाओं के निर्माण कार्य के दौरान देखा जाता है कि योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया जाता है, जिससे योजनाओं के बारे में पता नहीं चलता है. ऐसे में योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की संभावना बनी रहती है. अध्यक्ष ने भी सहकारिता विभाग की अनियमितता पर बात रखी. उन्होंने कहा कि धान खरीद के दौरान एक क्विंटल पर सौ रुपये तथा पांच किलो धान अतिरिक्त लेने की शिकायत मिली है. वह खुद इसके भुक्तभोगी हैं. तमाम मुद्दों पर अधिकारियों ने जांच करने की बात कही. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नहीं आने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बैठक में बीडीओ रघुनंदन आनंद, प्रभारी सीओ, मनरेगा पीओ, बीएओ, सीडीपीओ, नरेंद्र कुमार झा, बैजनाथ मंडल, कुमार सत्यम उर्फ शुभम, अखिलेश प्रसाद सिंह, अंजनी राणा, सरिता राज, दिलीप मंडल, दशरथ मंडल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version