भागलपुर नशा मुक्त भागलपुर बनाने को लेकर रविवार को अरहम ट्रस्ट की ओर से कबीरपुर स्थित एक निजी स्कूल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति को लेकर भाषण प्रस्तुत किया. सभी छात्र-छात्राओं ने एक सुर में नशा मुक्त भागलपुर बनाने का संकल्प लिया. संचालन शाहनवाज वारसी उर्फ सानू ने व कार्यक्रम की अध्यक्षता रिजवान खान ने किया. मौके पर अलीशा, कामयाना, रुखसाना, जारा खातून, नेहा, अलिफा, सना, कशिश, खासियत, अनीशा, साबिया, साइना, इनामुल, अल्तमश आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें