भागलपुर में दिखी पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जुगलबंदी, ओपन जीप में किसानों के बीच से मंच तक पहुंचे

PM Modi Bihar Visit: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे. वो किसानों के बीच से होते हुए खुली जीप में स्टेज तक पहुंचे. इस दौरान जीप पर उनके साथ सीएम नीतीश भी मौजूद थे.

By Anand Shekhar | February 24, 2025 4:44 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस बार नजारा थोड़ा अलग था. पीएम मोदी किसानों के बीच से होते हुए खुली जीप में सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर पहुंचे. उनके अंदाज ने सभा में मौजूद लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया.

खुली जीप में मोदी-नीतीश की जुगलबंदी

पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार जब खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे तो पूरे मैदान में मोदी-मोदी और नीतीश जिंदाबाद के नारे गूंज उठे. लोगों ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर किसानों का अभिवादन किया. इस मौके पर इतनी भीड़ थी कि बैरिकेडिंग टूटने जैसे हालात हो गए थे. मंच तक पहुंचने के लिए लोगों की लाइन इतनी लंबी थी कि सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पीएम ने सीएम को कहा लाडला

अपने भाषण में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को ‘हमारे लोकप्रिय और लाडले सीएम कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती आस्था, विरासत और विकास का संगम है. इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की. 20,000 करोड़ रुपये की यह राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई.

यह भी पढ़ें: PM Modi on Makhana: ‘मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना जरुर खाता हूं’ पीएम मोदी ने मखाना को बताया सुपर फूड

विपक्ष पर पीएम ने किया हमला

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग जानवरों का चारा खा सकते हैं, वे कभी किसानों की स्थिति नहीं बदल सकते. एनडीए सरकार भारत की गौरवशाली विरासत को संरक्षित करने और गौरवशाली भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम कर रही है. लेकिन जंगलराज के ये लोग हमारी विरासत, हमारी आस्था से नफरत करते हैं.”

यह भी पढ़ें: ‘लालू यादव को बेटे ने कर दिया है नजरबंद’, जदयू नेता ने तेजस्वी यादव पर लगाया गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version