खुली जीप में मोदी-नीतीश की जुगलबंदी
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार जब खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे तो पूरे मैदान में मोदी-मोदी और नीतीश जिंदाबाद के नारे गूंज उठे. लोगों ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर किसानों का अभिवादन किया. इस मौके पर इतनी भीड़ थी कि बैरिकेडिंग टूटने जैसे हालात हो गए थे. मंच तक पहुंचने के लिए लोगों की लाइन इतनी लंबी थी कि सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पीएम ने सीएम को कहा लाडला
अपने भाषण में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को ‘हमारे लोकप्रिय और लाडले सीएम कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती आस्था, विरासत और विकास का संगम है. इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की. 20,000 करोड़ रुपये की यह राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई.
यह भी पढ़ें: PM Modi on Makhana: ‘मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना जरुर खाता हूं’ पीएम मोदी ने मखाना को बताया सुपर फूड
विपक्ष पर पीएम ने किया हमला
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग जानवरों का चारा खा सकते हैं, वे कभी किसानों की स्थिति नहीं बदल सकते. एनडीए सरकार भारत की गौरवशाली विरासत को संरक्षित करने और गौरवशाली भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम कर रही है. लेकिन जंगलराज के ये लोग हमारी विरासत, हमारी आस्था से नफरत करते हैं.”
यह भी पढ़ें: ‘लालू यादव को बेटे ने कर दिया है नजरबंद’, जदयू नेता ने तेजस्वी यादव पर लगाया गंभीर आरोप