पीएम मोदी की सभा से पहले भागलपुर बना सुरक्षा का किला, चप्पे-चप्पे पर पहरा, आसमान से भी रहेगी नजर

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर यात्रा को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं. हवाई अड्डा मैदान को किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां 700 से अधिक पुलिस अधिकारी और 3,000 जवान तैनात हैं. सभा स्थल पर ड्रोन, स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर से निगरानी रखी जा रही है.

By Abhinandan Pandey | February 24, 2025 8:19 AM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर भागलपुर का हवाई अड्डा अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे में तब्दील हो चुका है. सुरक्षा इतनी सख्त कर दी गई है कि परिंदा भी पर न मार सके. न सिर्फ जमीन पर, बल्कि आसमान से भी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. सभा स्थल को हाई-अलर्ट जोन घोषित कर दिया गया है, जहां 700 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और 3,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

एसपीजी की कड़ी निगरानी

पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के अधिकारियों ने सभा स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया है. मंच की ऊंचाई, चौड़ाई और संरचना से लेकर वीआईपी बैठने की व्यवस्था तक हर पहलू की बारीकी से जांच की गई है. सभा स्थल को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरों में बांटा गया है, जिसमें डी-एरिया सबसे संवेदनशील जोन रहेगा.

ड्रोन और स्निफर डॉग से निगरानी

सभा स्थल पर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधुनिक ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं, जो हर कोने की लाइव मॉनिटरिंग करेंगे. ऊंचे भवनों और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

Also Read: बिहार के ये BJP विधायक तीन महीने के लिए जाएंगे जेल! 2019 में फरसा से किया था हमला

मोबाइल के अलावा कुछ भी ले जाना वर्जित

सभा में शामिल होने वालों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. किसी को भी मोबाइल के अलावा कोई अन्य सामान अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी, यहां तक कि पानी की बोतलें भी प्रतिबंधित हैं. आयोजकों ने सभास्थल पर पीने के पानी की विशेष व्यवस्था की है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.

प्रधानमंत्री मोदी की इस सभा को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था भी उतनी ही कड़ी कर दी गई है. जिला प्रशासन और पुलिस ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version