bhagalpur news. चोरी के दूसरे आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में चोरी करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है.
By NISHI RANJAN THAKUR | May 21, 2025 9:31 PM
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में चोरी करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित जरलाही निवासी दुर्गा हरि है. पुलिस के आरोपित की निशानदेही पर बिजली के सामान की भी बरामदगी की है. दुर्गा हरि को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. तीन दिन पहले रेलवे कॉलोनी में निमार्णाधीन पानी टंकी के पास से दो युवक निर्माण सामग्री की चोरी कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर पड़ गयी और एक आरोपित जरलाही निवासी कृष्ण कुमार उर्फ काली को मौके से ही धर दबोचा था. कृष्ण कुमार उर्फ काली की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपित दुर्गा हरि को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों पहली बार जेल गये हैं.
गोसाईंदासपुर में गोलीबारी मामले में दो गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .