भागलपुर में पुलिस पर हुए हमला का Video आया सामने, खून की प्यासी भीड़ से जान बचाते नजर आये जवान

Police Attacked in Bhagalpur: बिहार में अपराधी पुलिस को निशाना बना रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में बिहार के तीन जिलों में पुलिसकर्मी पर हमला हुआ है. इसमें एक ASI की जान भी चली गई है.

By Paritosh Shahi | March 16, 2025 2:47 PM
an image

Police Attacked in Bhagalpur: बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अररिया और मुंगेर के बाद भागलपुर में भी पुलिस पर हमला हुआ है. सुरक्षा में तैनात जवान ही अपनी जान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. भागलपुर में पुलिस पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है. जिसमें कई जवान भीड़ द्वारा किये जा रहे हमला से खुद को किसी तरह जान बचाते नजर आ रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में हथियार से पुलिसकर्मी भीड़ से बचने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. भागलपुर जिले के अंतिचक थाना क्षेत्र के कसडी गांव की यह घटना है. पूरे मामले पर अंतीचक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया, “पुलिस टीम रात के समय गश्त के लिए निकली थी. माधव रामपुर हरि चक गांव के पास बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद ग्रामीणों के दो गुट आपस में झगडा कर रहे थे, जिसे देखकर पुलिस टीम वहां रुकी और इसी बीच ग्रामीणों ने उनपर पथराव करना शुरू कर दिया.”
देखें Video:

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी देखें: Video: ‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’, तेज प्रताप यादव ने वर्दी में पुलिसकर्मी से करवाया डांस

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीमुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version