शहर में इन दिनों लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गई है. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के निर्देश पर शहर के सभी चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में रात्रि गश्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस की टीम देर रात तक सड़कों पर सक्रिय है. वहीं 112 नंबर की पुलिस को भी अलर्ट मोड में रखा गया है, जिन्हें त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सिटी एसपी ने डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों को खुद फील्ड में उतरकर निगरानी करने का निर्देश दिया है. कई क्षेत्रों में अधिकारी खुद गश्ती कर रहे हैं और संदिग्धों की जांच की जा रही है. रोको-टोको अभियान तेज
संबंधित खबर
और खबरें