Bhagalpur News: मादक पदार्थ के भंडारण व अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

मादक पदार्थ के भंडारण व अवैध बिक्री काे लेकर गुरुवार काे पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

By SANJIV KUMAR | May 9, 2025 1:31 AM
feature

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मादक पदार्थ के भंडारण व अवैध बिक्री काे लेकर गुरुवार काे पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. डाॅग स्क्वायड के साथ टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्साें में जांच की. शहर के हर चाैक-चाैराहे पर छाेटे-बड़े वाहनाें की भी जांच की गयी. दरअसल, आतंकी हमले काे लेकर पुलिस टीम हाई अलर्ट पर है. इसे लेकर गुरुवार की रात चारपहिया वाहनाें की डिक्की समेत अन्य हिस्साें काे खाेल-खाेल कर चेक भी किया गया.

मारपीट मामले में थाना में शिकायत

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में मारपीट को लेकर संजय कुमार नामक व्यक्ति ने लिखित शिकायत की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में जा रहा था. इसी क्रम में काजीचक में छह आरोपियों ने उन्हें रोक लिया व मारपीट शुरू कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अभद्र टिप्पणी को साेशल मीडिया से कराया डिलीट

इशीपुर बाराहाट इलाके में सनकी युवक ने पीएम के नाम अभद्र टिप्पणी की थी. इस बाबत साइबर थाना की टीम ने साेशल मीडिया से डिलीट करवा दिया है लेकिन उस युवक की गिरफ्तारी अबतक नहीं हाे सकी है. साइबर थाना की टीम का कहना है कि युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version