नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली. शुक्रवार को डॉग स्क्वायड टीम की संयुक्त छापेमारी में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन के कई मामले उजागर हुए. छापेमारी में कई स्थानों पर छिपा कर रखी गयी देसी शराब जब्त की गयी. मौके पर कुछ उपकरण और सामग्री बरामद की गयी, जिनका उपयोग अवैध शराब निर्माण में किया जा रहा था. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. एसपी ने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त है और आगे भी ऐसे छापेमारी अभियान लगातार चलाये जायेंगे. उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें