Bhagalpur news शराब के मामले में पुलिस का वीडियो वायरल

नवगछिया गोपालपुर थाना पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि गोपालपुर थाने की पुलिस ने शराब के साथ आरोपित को पकड़ा है

By JITENDRA TOMAR | March 16, 2025 11:38 PM
an image

नवगछिया गोपालपुर थाना पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि गोपालपुर थाने की पुलिस ने शराब के साथ आरोपित को पकड़ा है. अब तक मामला थाना में दर्ज नहीं हो सका है. मामला 15 मार्च का है. गोपालपुर थाना पुलिस के हाथ में शराब की बोतल नजर आ रही. सैदपुर गांव के युवक बाइक पर नशे में दोनों हाथ में शराब की बोतल को लहराते आ रहे थे. पीछा दारोगा ने किया और उसे सैदपुर में पकड़ लिया. युवक ने एक शराब की बोतल को रोड पर फेंक फोड़ दिया. दरोगा ने एक शराब की बोतल पकड़ लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पकड़ी गयी शराब दारोगा के हाथ में है . कुछ देर बाद सिपाही और दारोगा बाइक पर बैठ कर चले जाते हैं. मामला अब तक गोपालपुर थाना में दर्ज नहीं हुआ है. शराब बरामद होने के बाद भी पुलिस ने शराबियों को पैसे लेकर छोड़ देने की बात सामने आ रही है. वीडियो वायरल होते नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने एसडीपीओ ओम प्रकाश को जांच करने का निर्देश दिया है. गोपालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें कोई वीडियो नहीं देखा है और न ही कोई शराब का मामला थाना में दर्ज हुआ है. वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता हैं. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि एक वीडियो मिला है, जिसकी जांच के निर्देश सीडीपीओ को दिया गया है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

बाइक दुर्घटना में युवक की मौत

नवगछिया रंगरा थाना के ओवरब्रिज के पास बाइक दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक कटिहार जिला कुरसेला थाना मिल्की वार्ड 12 का राजू मंडल पिता गुलशन कुमार है. घटना रविवार की रात आठ बजे की है. रंगरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. युवक अपने घर से बाइक लेकर ससुराल जा रहा था. ओवरब्रिज के पास दिन से ही ट्रैक्टर सड़क किनारे खराब पड़ा था. बाइक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. अनुमंडल अस्पताल में रात्रि में शव की पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया चल रही थी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version