नवगछिया गोपालपुर थाना पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि गोपालपुर थाने की पुलिस ने शराब के साथ आरोपित को पकड़ा है. अब तक मामला थाना में दर्ज नहीं हो सका है. मामला 15 मार्च का है. गोपालपुर थाना पुलिस के हाथ में शराब की बोतल नजर आ रही. सैदपुर गांव के युवक बाइक पर नशे में दोनों हाथ में शराब की बोतल को लहराते आ रहे थे. पीछा दारोगा ने किया और उसे सैदपुर में पकड़ लिया. युवक ने एक शराब की बोतल को रोड पर फेंक फोड़ दिया. दरोगा ने एक शराब की बोतल पकड़ लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पकड़ी गयी शराब दारोगा के हाथ में है . कुछ देर बाद सिपाही और दारोगा बाइक पर बैठ कर चले जाते हैं. मामला अब तक गोपालपुर थाना में दर्ज नहीं हुआ है. शराब बरामद होने के बाद भी पुलिस ने शराबियों को पैसे लेकर छोड़ देने की बात सामने आ रही है. वीडियो वायरल होते नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने एसडीपीओ ओम प्रकाश को जांच करने का निर्देश दिया है. गोपालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें कोई वीडियो नहीं देखा है और न ही कोई शराब का मामला थाना में दर्ज हुआ है. वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता हैं. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि एक वीडियो मिला है, जिसकी जांच के निर्देश सीडीपीओ को दिया गया है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें